When and how will our Earth end? | हमारी पृथ्वी का अंत कैसे और कब होगा?


पृथ्वी और इसपर रहनेवाले सजीव और निर्जीव, ये कई सारे वैज्ञनिकोके संशोधन का विषय रहा है. कई सारे निष्कर्ष भी निकाले गए है. ऐसेही पृथ्वी की आयु को लेके और इसके अंत को लेके कई सारे निष्कर्ष और भविष्यवाणीया की गयी है.

सैकड़ों लाखों वर्षों के समय के अंतराल पर, अनियमित खगोलीय घटनाओं (Celestial Events) से जीवमंडल के लिए एक वैश्विक जोखिम पैदा होगा, जिसके परिणामस्वरूप पृथ्वी पुंज  विलुप्त हो सकता हैं. इनमें धूमकेतु या क्षुद्रग्रह के प्रभाव, और एक बड़े पैमाने पर तारकीय विस्फोट की संभावना, जिसे सुपरनोवा (Supernova) कहा जाता है, शामिल हैं. अन्य बहुत बड़े पैमाने पर भूगर्भीय घटनाएं अनुमानित हैं. मिलनकोविच सिद्धांत भविष्यवाणी करता है कि ग्रह कम से कम तब तक शीतयुग से गुजरेगा जब तक कि चारो तरफ से हिमस्खलन समाप्त नहीं हो जाता.

पृथ्वी के अंत को लेके और भी कई सारी भविष्यवाणीया और तथ्य किये गए है.

मानवता का विलुप्त होना - जैसे-जैसे पृथ्वी बदलेगी, जीवित रहने के लिए विभिन्न प्रजातियों पर दबाव भी बदलता जाएगा, और इसी बिच अनियमित  आनुवंशिक परिवर्तन (Genetic mutations) होते रहेंगे. कुछ उत्परिवर्तन (Mutations) केवल  वर्तमान दबाव से बचे रहने तक ही प्रभावी होते हैं, और इसलिए उनके विलुप्त होने की सम्भावना सबसे अधिक होती है.

पृथ्वी के महासागरों का उबलना - अरबों वर्षों के लिए, पृथ्वी एक महासागरीय आवरण वाली दुनिया रही है, जिसमें समुद्र में सरल और जटिल जीवन उत्पन्न हुए है और उन्हीसे हाल ही में भूमि पर भी उत्पन्न होने लगे हैलेकिन हमारे महासागर हमेशा के लिए नहीं होंगे. जैसे जैसे सूर्य के मूल (Core) में हीलियम का निर्माण होता जायेगा, वैसे वैसे परमाणु संलयन (Nuclear Fusion) होता है, और इसके परिणाम हमारे लिए गंभीर होंगे.

बंजर चट्टान जब सूर्य के मूल (Core) में स्थित हाइड्रोजन ईंधन की समाप्ति होगी और उससे मूल (Core) अनुबंध करेगा, गर्मी उत्पन्न करेगा, और पहले से भी अधिक ऊर्जा जारी करने के लिए हीलियम को फ्यूज करना शुरू कर देगा. इस स्थिति में, सूर्य एक हीलियम से जलता हुआ लाल विशालकाय  गोले में बदल जायेगा, और पृथ्वी पर कोई भी इसका सामना नहीं कर पायेगा.

हमारी पृथ्वी का अंत कैसे और कब होगा ये  देखने के लिए हम तो जीवित नहीं रहेंगे लेकिन वो कैसे हो सकता है इसकी कल्पना हम जरूर कर सकते है.


हमारे रीडर्स ये लेख भी पढ़ रहे है -

Amazing Story of Sunita Williams सुनीता विलियम्स की कहानी 

India’s daughter: Kalpana Chawla Story | कल्पना चावला की कहानी

6 legendary Indian Female Scientist भारत की 6 महान महिला वैज्ञानिक.

क्या एलोन मस्क भविष्य पढ़ना जानते है?

कल्पनाये जिससे दुनिया बदलेगी!!!

Kis Vaigyanik ne Stellar Spectra ki Utpatti ka Siddhant rakha?

सबकदुनिया के सबसे सफल लोगों से

अब आप भी करेंगे फ्लाइंग कार की सवारी !!!

Top Success Mantra from Dhirubhai Ambani सक्सेस मंत्रा श्री. धीरूभाई अम्बानी से.

और नया पुराने