ये इतिहास है की जब जब इंसान को किसी चीज की जरूरत महसूस हुई है तब तब एक नया अविष्कार हुआ है. और जब वो जरूरत पानी हो तो? पानी के बिना कोई सजीव जी नहीं सकता. लेकिन चारो तरफ अगर समंदर ही हो तो कोई अपनी प्यास कैसे बुझायेगा?

इसी का हल है डिसेलिनेशन Desalination Of Water.

The largest Desalination Plants in the World  दुनिया के सबसे बडे डिसेलिनेशन प्लांट


Desalination Meaning | डिसेलिनेशन व्याख्या

खारे पानी से खनिज घटकों (नमक इ.) को हटा कर उसे पिने योग्य बनाने की प्रक्रिया को डिसेलिनेशन कहा जाता है.

खारे पानी को मानव उपभोग या सिंचाई के लिए उपयुक्त बनाना इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य है.

2021 तक 177 देशों में लगभग 16,000 क्रियाशील डिसेलिनेशन प्रकल्प स्थित हैं, जो अनुमानित 95M m3 / प्रतिदिन मीठे पानी का उत्पादन करते हैं. आज की स्थिति में, डिसेलिनेशन से दुनिया के लगभग एक प्रतिशत पीने के पानी का उत्पादन हो रहा है. सऊदी अरब (Saudi Arabia), संयुक्त अरब अमीरात (UAE ) और कुवैत (Kuwait) जैसे मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (North Africa) क्षेत्र में स्थित देशों के लिए डिसेलिनेशन किसी वरदान से कम नहीं है.

पहला औद्योगिक डिसेलिनेशन (Desalination) संयुक्त राज्य (US) में फ्रीपोर्ट, टेक्सास में 1961 में खोला गया था, जिससे एक दशक के सूखे के बाद उस क्षेत्र में जल की निर्भयता लाने की उम्मीद जगी थी.

कोलिंगा डिसेलिनेशन प्लांट - पहला व्यावसायिक रिवर्स ऑस्मोसिस डिसेलिनेशन प्लांट, का उद्घाटन कैलिफोर्निया में 1965 में किया गया था. उसके कुछ साल बाद, 1975 में, पहला समुद्री जल रिवर्स ऑस्मोसिस डिसेलिनेशन प्लांट कार्यशील हुआ.

The largest Desalination Plants in the World | दुनिया के सबसे बडे डिसेलिनेशन प्लांट

Ras Al Khair, Saudi Arabia | रास अल खैर, सऊदी अरब

क्षमता: 1,036,000 m3/ प्रतिदिन

बड़े पैमाने पर रास अल-खैर एक हाइब्रिड परियोजना है जो थर्मल मल्टीस्टेज फ्लैश (MSF) और रिवर्स ऑस्मोसिस (Reverse Osmosis - RO) तकनीक का उपयोग करती है. ये जुबैल से 75 किमी की दुरी पर उत्तर-पश्चिम में स्थित है.

डिसेलिनेशन (Desalination) के साथ साथ ये 2,400MW की क्षमता की बिजली उत्पादन करने में भी सहायता करता है.

रास अल-खैर ने 2014 में काम करना शुरू किया था, लेकिन 2017 में निजीकरण को उत्तेजना देने के लिए इस प्लांट और इसकी संपत्तियों को सेलिन वाटर कनवर्जन कॉर्पोरेशन (SWCC) द्वारा बिक्री के लिए रखा गया था.

Taweelah, UAE | ताविला

क्षमता: 909,200 m3 / प्रतिदिन

ये प्रकल्प पूरा होने के बाद UAE की लिस्ट में तीसरे नंबर पर होगा. आज तक, इस मेगा प्रोजेक्ट पर सात भागीदार कंपनियोंने बोली लगायी है.

ये प्रकल्प पूरा होने के बाद, तवीला, Reverse Osmosis (RO) द्वारा डिसेलेनेटेड उत्पादित पानी के Emirates की क्षमता को 13 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर देगा.

Shuaiba 3, Saudi Arabia | शुएबा 3, सऊदी अरब

क्षमता: 880,000 m3 / प्रतिदिन.

शुएबा 3 ऐतिहासिक जेद्दा शहर से 90 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है.

ACWA पावर ने कहा है की, इस प्लांट का एक विस्तार पूरा हो गया है और एक विस्तार कुल 400,000 m3 / दिन RO क्षमता के साथ निर्माण के अंतिम चरण में है.

Desalination Plants in India | भारत में स्थित प्लांट डिसेलिनेशन

Desalination Plants in Tamilnadu - भारत में, तमिलनाडु ने इस तकनीक का उपयोग सबसे पहले किया है, चेन्नई के पास 2010 में और फिर 2013 में दो डिसेलिनेशन प्लांट स्थापित किए गए है, और भविष्य में और दो प्रस्तावित है.

Desalination Plants in Maharashtra - डिसेलिनेशन प्लांट स्थापित करने के विचार पर महाराष्ट्र भी प्रयत्नशील है. यह मुंबई के मनोरी में आएगा और दैनिक आधार पर लगभग 200M लीटर पानी की प्रक्रिया करेगा.

Desalination Plants in Gujarat - गुजरात में भी डिसेलिनेशन प्लांट प्रस्तावित किए हैं. इसने जामनगर जोदिया जिले के तट पर 100 एमएलडी आरओ प्लांट स्थापित करने की घोषणा हुई है. समुद्र तटीय क्षेत्रों- द्वारका, कच्छ, दाहेज, सोमनाथ, भावनगर और पिपावाव में भी प्लांट प्रस्ताव रखे गए है.

Pros and Cons of Desalination

आमतौर पर डिसेलिनेशन प्लांट (Desalination Plants) प्रक्रिया में लगने वाली लागत (Cost) काफी ज्यादा होती है. इसमें भारी मात्रा में ऊर्जा की खपत (Energy Consumption) होती है. इन्ही कारणोंसे ऐसे प्रकल्प प्रस्थापित होने में समय लगता है. लेकिन यह एक अच्छा विकल्प है इस बात पर कोई दुमत नहीं हो सकता.


हमारे रीडर्स ये लेख भी पढ़ रहे है -

Amazing Story of Sunita Williams सुनीता विलियम्स की कहानी 

India’s daughter: Kalpana Chawla Story | कल्पना चावला की कहानी

6 legendary Indian Female Scientist भारत की 6 महान महिला वैज्ञानिक.

क्या एलोन मस्क भविष्य पढ़ना जानते है?

दानवीर : रतन टाटा की कहानी | Story of Ratan Tata

Kis Vaigyanik ne Stellar Spectra ki Utpatti ka Siddhant rakha?

सबकदुनिया के सबसे सफल लोगों से

अब आप भी करेंगे फ्लाइंग कार की सवारी !!!

Top Success Mantra from Dhirubhai Ambani सक्सेस मंत्रा श्री. धीरूभाई अम्बानी से.

हमारी पृथ्वी का अंत कैसे और कब होगा?

और नया पुराने