दुनिया के 3 सबसे महंगे प्रयोग | World’s most expensive experiments

हम हमेशा विकास की प्रक्रिया में रहते है. हम लगातार बेहतर दुनिया और अच्छे जीवन के लिए नई तकनीकों का निर्माण कर रहे हैं. लेकिन जो वास्तव में हमारे लिए चमत्कार की तरह काम करे ऐसा कुछ बनाने में बहुत बड़ी आर्थिक लागत लगती है.

बात करते है 3 सबसे महंगी परियोजनाओंके बारे में जो अब सिर्फ कल्पना नहीं है.

ITER | अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर

दुनिया के 3 सबसे महंगे प्रयोग | World’s most expensive experiments

ITER यानी अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर फिलहाल पृथ्वी पर सबसे महंगा वैज्ञानिक प्रयोग है. परियोजना को मूल रूप से 2006 में शुरू किया गया और इसमें 12.8 बिलियन डॉलर की लागत की गयी है.

इस अंतरराष्ट्रीय परियोजना को यूरोपीय संघ, अमेरिका, चीन, भारत, जापान, रूस और दक्षिण कोरिया द्वारा आर्थिक सहाय्य किया गया है.

इस परियोजना का स्थान दक्षिणी फ्रांस के प्रोवेंस में सेंट-पॉल-लार-ड्यूरस में स्थित है.

ITER योजना 30 वर्ष तक चलने का अनुमान है - निर्माण के लिए 10 वर्ष, और ऑपरेशन के 20 वर्ष.

ITER का धेय संलयन शक्ति (Fusion Power) की व्यवहार्यता का प्रदर्शन करना है, और यह साबित करना है कि यह शक्ति नकारात्मक प्रभाव के बिना काम कर शक्ति है.

इस प्रयोग के पूरा होनेपर, यह उपयोग में सबसे बड़ा चुंबकीय परिरोध प्लाज्मा (Magnetic Confinement Plasma) भौतिकी प्रयोग होगा. यह 50 मेगावाट इनपुट से 500 मेगावाट का उत्पादन करने के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है, जिससे ये परियोजना कुशल ऊर्जा और संरक्षण के लिए बेहद उपयोगी होगी.

ITER से 2008 और 2017 के बीच अकेले यूरोपीय संघ की अर्थव्यवस्था में 34,000 नोकरिया प्रतिवर्ष उत्पन्न की थी. अनुमान है कि 2018 से 2030 की अवधि में, यह आगे 74,000 नौकरी प्रतिवर्ष और ग्रॉस वैल्यू में € 15.9 बिलियन उत्पन्न करेगी.

 The Quantum Computer | क्वांटम कंप्यूटर

दुनिया के 3 सबसे महंगे प्रयोग | World’s most expensive experiments


आज कंप्यूटर ने दुनिया की स्पीड बदल दी है. छोटे से दुकान से लेके स्पेस मिशन तक हर जगह कंप्यूटर ने प्रोसेस को आसान और तेज बना दिया है. अब सोचिये ये स्पीड जितना है उससे कही गुना और बढ़ जाये तो?

क्वांटम फिनामिना (Quantum phenomena) का उपयोग करके ये संभव हो रहा है और इन्हे क्वांटम कम्प्यूटर्स (Quantum Computers) कहा जाता है.

वर्तमान में NASA दुनिया का पहला Quantum Computer बनाने के लिए Google के साथ मिलकर काम कर रहा है. इस कंप्यूटर का प्रोसेसर आज के कंप्यूटरों से लगभग 3,600 गुना तेज होगा. क्वांटम कंप्यूटिंग दवा की खोज, साइबर स्पेस, व्यापार, वित्त, निवेश, स्वास्थ्य देखभाल, रसद और योजना के क्षेत्र में सबसे अधिक फायदेमंद होगी.

क्वांटम कम्प्यूटर्स वैज्ञानिक संशोधन में महत्वपूर्ण किरदार निभाएगा और इसमें लागत भी उतनी ही बड़ी होने वाली है. इन क्वांटम कंप्यूटरों की अनुमानित लागत $ 15 मिलियन है.

 Watson | वॉटसन

दुनिया के 3 सबसे महंगे प्रयोग | World’s most expensive experiments

वाटसन (Watson) एक सवाल-जवाब करने वाला कंप्यूटर सिस्टम है जो प्राकृतिक भाषा में पूछे गए सवालों के जवाब बड़ी सहजता से देता है. वाटसन का नाम आईबीएम के संस्थापक और पहले सीईओ, उद्योगपति थॉमस जे वाटसन के नाम पर रखा गया है.

इस कंप्यूटर सिस्टम को मुख्य अनुसंधानकर्ता डेविड फेर्रुकी के नेतृत्व में एक रिसर्च टीम द्वारा आईबीएम (IBM) के डीपक्यूए (DeepQA) प्रोजेक्ट में विकसित किया गया है.

आईबीएम ने 2013 में घोषणा की कि वॉटसन (Watson) सॉफ्टवेयर सिस्टम का पहला व्यावसायिक अनुप्रयोग WellPoint (अब Anthem) के संयोजन में मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर, न्यूयॉर्क शहर में फेफड़े के कैंसर (Lung Cancer) के उपचार के निर्णयों के लिए hua. आईबीएम वाटसन के व्यापार प्रमुख मनोज सक्सेना ने कहा कि क्षेत्र में जो नर्सें वाटसन का उपयोग करती हैं, उसमे से 90% अब उसके मार्गदर्शन का पालन करती हैं.

वाटसन (Watson) प्राकृतिक भाषा में पूछे गए सवालों के आधार पर प्रश्नों का उत्तर दे सकता है. 2011 में वॉटसन ने Jeopardy जीतकर 1 मिलियन डॉलर का इनाम जीता.

वाटसन को इस तरहा से डेवेलप किया जा रहा है की वर्तमान में यह चिकित्सा प्रबंधन में पूर्णतः उपयोगी होगा. वॉटसन को इंसान से भी सटीक बनाया जा रहा है जिससे निदान और उपचार में तृटि की सम्भावना ना के बराबर हो. वॉटसन के संशोधन में कितने  पैसो  की लागत हो रही  है ये IBM ने गुप्त रखा है लेकिन सीएनएन मनी का अनुमान है कि यह लगभग 900 मिलियन डॉलर से 1.8 बिलियन डॉलर है.

वाटसन (Watson) का मुख्य इनोवेशन इस कार्य विधि के लिए एक नए एल्गोरिथ्म के निर्माण में नहीं था, बल्कि इसके साथ-साथ सैकड़ों सिद्ध भाषा विश्लेषण एल्गोरिदम को जल्दी से पूरा करने की क्षमता थी.

ऐसी अनेक कल्पनाये है जो भविष्य में सच बन जाएगी. लेकिन उसकी खोज और उत्त्पत्ति का मूल्य हमें चुकाना ही होगा क्युके उसीसे हमारा आनेवाला भविष्य अतिविकसित होगा.


हमारे रीडर्स ये लेख भी पढ़ रहे है -

Amazing Story of Sunita Williams सुनीता विलियम्स की कहानी 

India’s daughter: Kalpana Chawla Story | कल्पना चावला की कहानी

6 legendary Indian Female Scientist भारत की 6 महान महिला वैज्ञानिक.

क्या एलोन मस्क भविष्य पढ़ना जानते है?

दानवीर : रतन टाटा की कहानी | Story of Ratan Tata

Kis Vaigyanik ne Stellar Spectra ki Utpatti ka Siddhant rakha?

सबकदुनिया के सबसे सफल लोगों से

अब आप भी करेंगे फ्लाइंग कार की सवारी !!!

Top Success Mantra from Dhirubhai Ambani सक्सेस मंत्रा श्री. धीरूभाई अम्बानी से.

हमारी पृथ्वी का अंत कैसे और कब होगा?

और नया पुराने